सूचना मिलते ही  घटना स्थल की ओर दौड़ी पुलिस. ...
तीतरो पुलिस ने सकुशल लड़का सागर सौंपा परिजनों को 

घटनास्थल पर पहुंच पुलिस क्षेत्राधिकारी  गंगोह ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी


सहारनपुर -थाना तीतरों के ग्राम मौहम्मदपुर गुर्जर निवासी मितलेश पत्नी तेजपाल कश्यप   के पास शुक्रवार को एक युवक जिसने अपना परिचय लखनौती निवासी अलीहसन पुत्र शहजाद के रूप मे देते हुए महिला को अपनी बुआ बताया , महिला ने युवक को अपने मायके का होने के चलते अच्छी खातिरदारी की, इसी बीच युवक ने बताया कि  मैं ईटों का व्यापार करता हुँ अगर आप लोगो को ईटे चाहिए तो आपको सस्ती दरों मे ईटे दिलवा सकता हूॅ , 15 हजार रूपये में एक ट्रक ईटों का दिलवाने का भरोसा दिया तो महिला युवक के झांसे मे आ गई और 15 हजार रूपये युवक को दे दिये। युवक ने महिला के 15 वर्षीय लडके सागर को अपनी प्लेटिना बाइक पर बिठाकर झाडवन के जंगलो की ओर ले गया, काफी समय बीत जाने पर महिला व परिजनो को सन्देह हुआ तो आनन-फानन मे डायल 100 पुलिस को अपहरण के मामले की सूचना दी, गांव पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर लडके का अपहरण हो जाने की बाबत तीतरों पुलिस व आलाधिकारियों को बताया , पुलिस मे दिनदिहाडे अपहरण की सूचना पर हडकम्प मच गया। सीओं गगोंह राजेन्द्र कुमार सिंह गंगोह प्रभारी जितेंद्र कुमार  तुरन्त गांव पहुंचे और महिला से मामले के सम्बंध मे जानकारी की, वही तीतरों पुलिस लोकेशन  
 के आधार पर लडके की तलाश मे जगंलो की ओर पहुंची तो बदहवास स्थिति मे लडका पैदल आता दिखाई दिया तो तीतरो  कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने लडके को अपने कब्जे में ले परिजनों के सुपुर्द कराया। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.. प्रमोद कुमार ने लाऊड   स्पीकर से आसपास के गांव में ऐसे ठगों से होशियार रहने की हिदायत दी इस मामले में पुलिस उक्त रिश्तेदार की तलाश कर रही है..
 गांव मोहम्मदपुर गुज्जर पहुंचे   सीओ गगोंह राजेन्द्र कुमार सिंह ने ग्रामीणो को समझाया की लालच में आकर आंख मूंद  किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए 

ब्युरो रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours