सफ़ीपुर उन्नाव रिपोर्ट मोहित मिश्रा उन्नाव*
क्षेत्र में बाढ़ का पांनी गाव में दाखिल हो गया मार्ग बन्द हो गए वही सरकारी स्कूलों में भी जल भराव हो गया मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी ने आवश्यकतानुसार तीन नाव डलवाई वही राशन वितरकों को निर्देश दिए कि केरोसीन और राशन उपलब्ध रक्खे।
लगातार हो रही बारिश से गंगा व सई नदी का उफान जारी है क्षेत्र के माढ़ापुर गाव के अंदर पानी भरा है गाव का स्कूल परिसर में भी पानी भर गया यही स्थित ग्राम हमज़ापुरपुर की हो गई गहोली से चल कर सनहा घाट को जाने वाले मार्ग पर भी पानी भर गया जिससे एक दर्जन गाव वासियो को बड़ी समस्या का सामने करना पड़ रहा है ग्राम नीबी गाढ़ा,कटियामऊ,ददलहा,जमालनगर एहतेमाली आदि दर्जनो गाव के लिए विकल्प के रूप में प्रयोग किये जाने वाले जमालनगर गाव का मार्ग पर बने सई नदी के पुल पर भी पानी आ जाने से इन गाव वालो को लंबी दौड़ लगाकर मरौंदा मंझवारा होकर जाने पर मजबूर है क्षेत्रकी स्थिति यह है कि ग्राम अल्लीपुर,शेरपुर,इब्राहिमाबाद,उडनकपुरवा ,जमालनगर गैर एहतेमाली को पानी ने घेर रक्खा है भ्रमण करने गए एस डी एम कृपाशंकर यादव के अनुसार क्षेत्र की स्थिति के अनुसार ग्राम अल्लीपुर,माढ़ापुर,रामपुर गाव वासियो हेतु नाव की व्यवस्था करा दी गई है कुल 21 नावों को और तैयार रक्खागया है आवश्यकतानुसार निकासी में प्रयोग की जाएगी वही राशन वितरकों को राशन व केरोसीन स्टॉक में रखने की हिदायत दी गई है ।
क्षेत्र में बाढ़ का पांनी गाव में दाखिल हो गया मार्ग बन्द हो गए वही सरकारी स्कूलों में भी जल भराव हो गया मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी ने आवश्यकतानुसार तीन नाव डलवाई वही राशन वितरकों को निर्देश दिए कि केरोसीन और राशन उपलब्ध रक्खे।
लगातार हो रही बारिश से गंगा व सई नदी का उफान जारी है क्षेत्र के माढ़ापुर गाव के अंदर पानी भरा है गाव का स्कूल परिसर में भी पानी भर गया यही स्थित ग्राम हमज़ापुरपुर की हो गई गहोली से चल कर सनहा घाट को जाने वाले मार्ग पर भी पानी भर गया जिससे एक दर्जन गाव वासियो को बड़ी समस्या का सामने करना पड़ रहा है ग्राम नीबी गाढ़ा,कटियामऊ,ददलहा,जमालनगर एहतेमाली आदि दर्जनो गाव के लिए विकल्प के रूप में प्रयोग किये जाने वाले जमालनगर गाव का मार्ग पर बने सई नदी के पुल पर भी पानी आ जाने से इन गाव वालो को लंबी दौड़ लगाकर मरौंदा मंझवारा होकर जाने पर मजबूर है क्षेत्रकी स्थिति यह है कि ग्राम अल्लीपुर,शेरपुर,इब्राहिमाबाद,उडनकपुरवा ,जमालनगर गैर एहतेमाली को पानी ने घेर रक्खा है भ्रमण करने गए एस डी एम कृपाशंकर यादव के अनुसार क्षेत्र की स्थिति के अनुसार ग्राम अल्लीपुर,माढ़ापुर,रामपुर गाव वासियो हेतु नाव की व्यवस्था करा दी गई है कुल 21 नावों को और तैयार रक्खागया है आवश्यकतानुसार निकासी में प्रयोग की जाएगी वही राशन वितरकों को राशन व केरोसीन स्टॉक में रखने की हिदायत दी गई है ।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours