ब्यूरोचीफ नितीश कुमार यादव जशपुर जिले के बहुचर्चित धान घोटाले में जशपुर कलेक्टर के अनुसंशा पर प्रबन्धक जगदीश यादव और उसके रिस्तेदारो के खिलाफ f i r दर्ज कराया गया।
जिसमें विभिन्न धाराओं 406, 120b, 467, 468, 420, अवाम 471, के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ! प्रबंधक जगदीश यादव तथा उसके रिस्तेदार पिता मोहन , मोहन जानकी , भाई निधि प्रसाद , चाचा परखितो राम, तथा अध्यक्ष लघुराम , उपाध्यक्ष जगदीश खूंटियां और ऑपरेटर रविशंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ! आपको बता दे कि कलेक्टर महोदया ने निर्देश दिए थे कि आरोपियों पर fir कर वसूली की कार्यवाही की जाय।
एनके त्रिपाठी, थाना प्रभारी पथलगाँव
जिसमें विभिन्न धाराओं 406, 120b, 467, 468, 420, अवाम 471, के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ! प्रबंधक जगदीश यादव तथा उसके रिस्तेदार पिता मोहन , मोहन जानकी , भाई निधि प्रसाद , चाचा परखितो राम, तथा अध्यक्ष लघुराम , उपाध्यक्ष जगदीश खूंटियां और ऑपरेटर रविशंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ! आपको बता दे कि कलेक्टर महोदया ने निर्देश दिए थे कि आरोपियों पर fir कर वसूली की कार्यवाही की जाय।
एनके त्रिपाठी, थाना प्रभारी पथलगाँव



Post A Comment:
0 comments so far,add yours