ब्यूरोचीफ नितीश कुमार यादव जशपुर जिले के बहुचर्चित धान घोटाले में जशपुर कलेक्टर के अनुसंशा पर प्रबन्धक जगदीश यादव और उसके रिस्तेदारो के खिलाफ f i r दर्ज कराया गया।


जिसमें विभिन्न धाराओं 406, 120b, 467, 468, 420, अवाम 471, के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ! प्रबंधक जगदीश यादव तथा उसके रिस्तेदार पिता मोहन , मोहन जानकी , भाई निधि प्रसाद , चाचा परखितो राम, तथा अध्यक्ष लघुराम , उपाध्यक्ष जगदीश खूंटियां और ऑपरेटर रविशंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ! आपको बता दे कि कलेक्टर महोदया ने निर्देश दिए थे कि आरोपियों पर fir कर वसूली की कार्यवाही की जाय।
एनके त्रिपाठी, थाना प्रभारी पथलगाँव
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours