कन्नौज दर्शन राजपूत की रिपोर्ट

अवैध शराब के विरुद्ध चलाये  जा रहे अभियान के तहत थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांव नगला मुड़ियन में छापेमारी कर बबलू पुत्र प्रेम सिंह व मुन्नू पुत्र शिरोमण सिंह के घर से 2000 लीटर लहन,20 लीटर तैयारशुदा अवैध कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया है एवं इस सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु.अ.सं.- 464/18 व 465/18,अंतर्गत धारा-60(2) आबकारी अधि. ,पंजीकृत किया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours