आज दिनांक 07/09/2018 को समय 2:30 बजे जरिए दूरभाष सूचना मिली, कि Wagon R कार नं DL 1 RTB 5859 जो आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 159 किलोमीटर पर पीछे से किसी वाहन से टकरा गई  जिसमें कार  क्षतिग्रस्त हो गई है जिस में बैठे 4 व्यक्तियों में से 3 व्यक्तियों की स्थिति गंभीर एवं एवं 1 व्यक्ति घायल है जिनको हाईवे अथॉरिटी एंबुलेंस के द्वारा उपचार हेतु तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त कार को NCC के हाइड्रा के माध्यम से किनारे करवाया जा रहा है ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours