पहाड़ी चित्रकूट बीती रात तेज मुसलाधार भारी बारिश ने पहाड़ी क्षेत्र में मचाई तबाही वही ग्राम पंचायतों में शासकीय निर्माण कार्य की बारिश में पोल खोल कर रख दी बताते चलें कि भारी बारिश के चलते खेत एवं तालाब उफना गए भारी उफान के कारण कच्चे घर अधिकांश गरीबों के गिर गए प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसेडा में दर्जनों ग्रामीणों के घर पर पानी भर जाने के कारण राशन कपड़े सहित खाद्यान्न आदि सामाग्री बर्बाद हो गई है ग्राम प्रधान रामशरण ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष ग्राम पंचायत में नाला की खुदाई कराई गई थी परंतु शासकीय धन ना मिल पाने के कारण आज तक पक्का नाला निर्माण कार्य नहीं कराया गया तथा बताया कि खंड विकास अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी सदर विधायक सांसद भैरों प्रसाद को पत्र लिखकर नाला निर्माण हेतु मांग की गई थी परंतु आज तक नाला निर्माण कार्य जनप्रतिनिधियों से मांग के बाद भी नहीं कराया गया जिससे भारी बारिश के चलते खेतों का पानी ग्रामीणों के घरों में भर गया जिससे ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है वही कहा की नाला की लंबाई करीब 400 मीटर है तथा नत्थू के घर से दरबारी के घर तक अगर पक्का नाला निर्माण हो जाए तो पानी निकासी की समस्या दूर हो सकती है नाला निर्माण ना होने से बरसात का पानी छेदीलाल पुत्र हीरालाल राज बहादुर पुत्र दर्शनीय प्रजापति मुनिया जगमोहन कहार नत्थू पुत्र रामाश्रय अर्जुन राजकरण भास्कर पुत्रगण दर्शनीय महेश कल्लू रामदास आदि के राशन कपड़े आदि सामग्री बर्बाद हो गई है तथा लाखों रुपए का नुकसान भारी बारिश ने विकास कार्यों की पोल खोल दी है ग्राम पंचायत में धरातल पर कार्य कम कागज पर ज्यादा विकास कार्य जिम्मेदार अधिकारी करते हैं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से दिनेश सिं कुशवाहा की रिपोर्ट पूरी खबर दिखा रहे फोटो और वीडियो के माध्यम से
पहाड़ी चित्रकूट बीती रात तेज मुसलाधार भारी बारिश ने पहाड़ी क्षेत्र में मचाई तबाही वही ग्राम पंचायतों में शासकीय निर्माण कार्य की बारिश में पोल खोल कर रख दी बताते चलें कि भारी बारिश के चलते खेत एवं तालाब उफना गए भारी उफान के कारण कच्चे घर अधिकांश गरीबों के गिर गए प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसेडा में दर्जनों ग्रामीणों के घर पर पानी भर जाने के कारण राशन कपड़े सहित खाद्यान्न आदि सामाग्री बर्बाद हो गई है ग्राम प्रधान रामशरण ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष ग्राम पंचायत में नाला की खुदाई कराई गई थी परंतु शासकीय धन ना मिल पाने के कारण आज तक पक्का नाला निर्माण कार्य नहीं कराया गया तथा बताया कि खंड विकास अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी सदर विधायक सांसद भैरों प्रसाद को पत्र लिखकर नाला निर्माण हेतु मांग की गई थी परंतु आज तक नाला निर्माण कार्य जनप्रतिनिधियों से मांग के बाद भी नहीं कराया गया जिससे भारी बारिश के चलते खेतों का पानी ग्रामीणों के घरों में भर गया जिससे ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है वही कहा की नाला की लंबाई करीब 400 मीटर है तथा नत्थू के घर से दरबारी के घर तक अगर पक्का नाला निर्माण हो जाए तो पानी निकासी की समस्या दूर हो सकती है नाला निर्माण ना होने से बरसात का पानी छेदीलाल पुत्र हीरालाल राज बहादुर पुत्र दर्शनीय प्रजापति मुनिया जगमोहन कहार नत्थू पुत्र रामाश्रय अर्जुन राजकरण भास्कर पुत्रगण दर्शनीय महेश कल्लू रामदास आदि के राशन कपड़े आदि सामग्री बर्बाद हो गई है तथा लाखों रुपए का नुकसान भारी बारिश ने विकास कार्यों की पोल खोल दी है ग्राम पंचायत में धरातल पर कार्य कम कागज पर ज्यादा विकास कार्य जिम्मेदार अधिकारी करते हैं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से दिनेश सिं कुशवाहा की रिपोर्ट पूरी खबर दिखा रहे फोटो और वीडियो के माध्यम से



Post A Comment:
0 comments so far,add yours