इन्दरगढ़ से दर्शन राजपूत की खबर

इन्दरगढ़ के अनन्तपुर निवासी कैलाश दिवाकर आगरा मे सचिव पद पर थे अब रिटायर्ड है लेकि कहते है कि कर भला तो हो भला उनकी सोच अलग है वही आज उन्होने अन्नतपुर मे आदर्श जनता इन्टर कालेज व प्राथमिक विद्यालय मे लगभग आधा सैकड़ा छात्र छात्रओं को निशुल्क कापी पेन वितरित किए
कापी पेन पाकर बच्चों के खिले चहरे वही कैलाश चन्द्र ने बच्चो से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो और अच्छे नम्वर लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन करो इस मौके पर रमेश चन्द्रसीनियर डिवीजिनल मैनेजर युनाइटेड इंडियाइंसोरेन्स लखनऊ श्रीक्रष्ण राकेश यसकरन रामाधार अवनीश रामप्रताप सोने लाल आदित्य चन्द्रशेखरआदि लोग मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours