मध्य प्रदेश खबर मंदसौर जिले में आबकारी विभाग ने पांच स्थानों पर छापेमारी की जिनमें बाशा खेड़ी
,डीगावमाली, गुज्जर बढ़िया सहित पांच स्थानों पर छापेमारी की जहां पर अबकारी विभाग ने 240 किलो लाहन केमिकल व कच्ची शराब जप्त की है पुलिस ने पांच स्थानों से 12 लोगों को गिरफ्तारी की है आगे की पूछताछ जारी है पुलिस ने बताया है कि आचार संहिता लगते ही अनेक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जहां से शराब बनाने का कारखाने से अनेक शराब बनाने का केमिकल व कच्ची शराब जप्त किए जा रहे हैं
मंदसौर से संवादाता - होकम सिंह ठाकुर
,डीगावमाली, गुज्जर बढ़िया सहित पांच स्थानों पर छापेमारी की जहां पर अबकारी विभाग ने 240 किलो लाहन केमिकल व कच्ची शराब जप्त की है पुलिस ने पांच स्थानों से 12 लोगों को गिरफ्तारी की है आगे की पूछताछ जारी है पुलिस ने बताया है कि आचार संहिता लगते ही अनेक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जहां से शराब बनाने का कारखाने से अनेक शराब बनाने का केमिकल व कच्ची शराब जप्त किए जा रहे हैं
मंदसौर से संवादाता - होकम सिंह ठाकुर



Post A Comment:
0 comments so far,add yours