इटावा  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे लगा गन्दगी का अम्बार

ताखा तहसील के एक मात्र समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसई नावर इस समय गन्दगी से भरा पड़ा है यहाँ पर प्रतिदिन सैकड़ों मरीज आते है और उनके साथ उनके परिजन भी आते है जो यहाँ पर स्वस्थ्य होने आते लेकिन गंदगी को देख कर लगता है की यहाँ पर रोगी के साथी भी रोग ग्रस्त हो जाते होगे प्रसव केन्द्र के आस  पास इतनी गंदगी है जिसका असर नवजात शिशु पर बहुत पड़ता होगा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसई नावर के अधीक्षक डा अवधेश यादव प्रधानमंत्री मा O नरेद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन से कोई सीख नही ले रहे हॉस्पिटल जैसे स्थान पर गन्दगी होना बहुत ही निंदनीय है मरीज के हित मे जल्द से जल्द सफाई करायी जाये जिससे कोई भयंकर बीमारी न फैल सके

तिलक सिंह शाक्य
रिपोर्टर इटावा
क्राइम 18न्यूज़
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours