चित्रकूट से इस वक्त की बड़ी खबर

बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष /विशाल भाई की अगुवाई में पहाड़ी ब्लाक में 22 .10 .2018 से आज पहला दिन है धरने का जिसमें ग्राम पंचायत प्रसिद्ध पुर ,ग्राम पंचायत बक्टा बुजुर्ग ,ग्राम पंचायत जमहिल ,ग्राम पंचायत पहाड़ी ,ग्राम पंचायत अर्जुनपुर, ग्राम पंचायत शालिपुर ,ग्राम पंचायत पटना खालसा ,ग्राम पंचायत नांदी ,ग्राम पंचायत देवल चौरा ,ग्राम पंचायत पहाड़ी के मजरा महाराजपुर, के सैकड़ों की तादाद में महिला-पुरुष मौजूद रहे बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष /विशाल भाई ने कहा कि हमारी मांगे हैं कि पहाड़ी क्षेत्र /तिरहार क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है जिसमें किसानों के खेतों में पलेवा नहीं हो पा रहे हैं जिससे किसानों की खेती सूख चुकी है, ग्राम पंचायत पहाड़ी में सुलभ कांप्लेक्स की व्यवस्था हो दूरदराज से महिलाएं आती हैं सुलभ कांप्लेक्स ना होने के कारण खुले में बैठना पड़ता है , ग्राम पंचायत पहाड़ी में ब्रेकर की आवश्यकता है 1 वर्ष में 40 से 50 घटनाएं हो जाती हैं 3 से 4 लोग की मृत्यु भी हो जाती है ब्रेकर  ना होने के कारण , ग्राम पंचायत पहाड़ी ब्लाक के संपूर्ण ग्राम पंचायतों में शौचालय व प्रधानमंत्री आवास योजना का आधाअधूरा पैसा मिला है जिसे लाभार्थियों को भुगतान किया जाए, और जिस का पात्र सूची में नाम है उसको बेवजह परेशान ना किया जाए, ग्राम पंचायत प्रसिद्धपुर, ग्राम पंचायत पहाड़ी के मजरा महाराजपुर ,ग्राम पंचायत बक्टा बुजुर्ग के मजरा काउंडर पुरवा में नल रिबोर की आवश्यकता है, समस्याएं निम्नवत है, बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष /विशाल भाई ने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों की धैर्य की परीक्षा ना लें अन्यथा की स्थिति में होगा भीषण जन आंदोलन!
           विशाल भाई अध्यक्ष बुंदेली आवाज किसान विकास समिति  ने पूरी जानकारी दी

चित्रकूट से दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours