विधानसभा आम चुनाव 2018
*लोकेश जणवा*


प्रतापगढ़  विधानसभा आम चुनाव के तहत ईवीएम एवं वीवीपेट से होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित मास्टर ट्रेनर्स ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा धरियावद एवं प्रतापगढ़ के चुनाव स्टाफ को मिनी सचिवालय में गहन प्रशिक्षण दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा ने प्रशिक्षण में कहा कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वीवीपेट के माध्यम से चुनाव में मतदान प्रक्रिया संपादित की जाएगी। उन्होंने ईवीएम तैयारी स्टाफ से कहा कि उनकी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिये संवेदनशील रहकर पूर्ण गोपनीयता से मतदान संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों, एजेन्ट्स जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में सभी ईवीएम का रेण्डमाईशन कर मतदान केन्द्रों को आवंटित की जाएगी।

चुनाव प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि इस बार चुनाव में नवीनतम ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का उपयोग किया जा रहा है। किसी भी मतदाता द्वारा ईवीएम से डाले गये वोट का 7 सेंकंड तक प्रदर्शन वीवीपेट पर होगा और इसकी पर्ची भी प्रिन्ट होंगी। यह प्रदर्शन तो सक्रिय को मतदाता द्वारा डाला गया वोट सही उम्मीदवार एवं व्यक्ति को डल गया है।

उन्होंने ईवीएम, वीवीपेट एवं कंट्रोल यूनिट की बारिकियों एवं पेपर सीलकर सुरक्षित रखने, मतदान एवं मतगणना में ईवीएम का प्रयोग आदि का प्रशिक्षण दिया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रमोद शर्मा ने इस अवसर पर कन्ट्रोल यूनिट को मतदान के लिए तैयार करने, स्पेशल टैग लगाने, क्लोज बटन पर सील्ड, स्ट्रिप सील करने, दृष्टिहीन मतदाता के लिए मतदान डिजाईन, मतदान पश्चात एजेन्ट की उपस्थिति में क्लोज बटन दबाकर मशीन को सील करने आदि की जानकारी दी।

इस अवसर पर आरओ धरियावद रामचंद्र, प्रतापगढ़ आरओ वारसिंह, चुनाव प्रशिक्षण प्रभारी हितेष जोशी सहित संबंधित अधिकारी एवं दोनों विधानसभाओं के लिये नियुक्त ईवीएम स्टाफ के कार्मिक मौजूद के साथ जिले के विशिष्ट पत्रकार हरीश जटिया भी मौजूद  रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours