उरई। रामपुरा थाने के जाजेपुरा में सोमवार को मिट्टी का टीला धसकने से उसके नीचे दब कर 2 बालिकाओं की मौत हो गई जबकि एक बालिका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।
बालिकाएं कच्चे घर की लिपाई के लिए मिट्टी खोदने गए थे तभी टीला धसक गया । मृत बालिकाओं के नाम नगमा ( 10 वर्ष ) पुत्री नादिर खान और अशकाना ( 8 वर्ष ) पुत्री यूनिस खान बताये गए हैं जबकि 12 वर्षीय फैज़िया पुत्री ईदुल हसन की हालत संगीन होने के कारण उसे रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुँची । पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये । जालौन से क्राईम 18 स आशुतोष कुमार ब्यरो चीफ जालौन
बालिकाएं कच्चे घर की लिपाई के लिए मिट्टी खोदने गए थे तभी टीला धसक गया । मृत बालिकाओं के नाम नगमा ( 10 वर्ष ) पुत्री नादिर खान और अशकाना ( 8 वर्ष ) पुत्री यूनिस खान बताये गए हैं जबकि 12 वर्षीय फैज़िया पुत्री ईदुल हसन की हालत संगीन होने के कारण उसे रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुँची । पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये । जालौन से क्राईम 18 स आशुतोष कुमार ब्यरो चीफ जालौन



Post A Comment:
0 comments so far,add yours