खसरा और रूबेला के टीके का हुआ शुभारम्भ 5 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चों के लगे टीके

*Crime18News || Reporter ~ अर्पित सचान जहानाबाद*
         
*अमौली फतेहपुर*
अमौली के सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल में आज खसरा और रूबेला के टीके का शुभारम्भ रोटरी क्लब की अध्यक्ष अनुपमा गुप्ता व राजेश गप्ता ने किया जिसमे लगभग 150 बच्चों के टीके लगाये गए और साथ में खसरा और रूबेला से होने वाले रोगों जैसे निमोनिया ,दस्त आदि रोग और इन रोगो से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और साथ में स्वच्छ्ता अभियान का संकल्प भी दिलाया इसमें मुख्य रूप से मुकेश ओमर , डॉ जय प्रकाश वर्मा , सारिका , प्रमोदनी , नीरज , आदि लोग मौजूद रहे ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours