इटावा ब्रेकिंग न्यूज

इटावा रोडवेज बस के चालक राहुल कुमार ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए खोये हुये पर्स को  महिला को किया वापस। महिला औरैया से  पंजाब जा रही थी तभी आगरा में उसका पर्स रोडवेज की बस में छूट गया जिसके चलते राहुल कुमार ने कड़ी मशक्कत से उसका पता लगा कर उस महिला का पर्स जेवरात सहित किया उसको वापस। राहुल कुमार ने बताया कि उसको पुलिस पर विश्वास नही था इसलिए ।  उस महिला का पर्स आगरा पुलिस स्टेशन पर जमा न करते हुए खुद मेहनत करके उस महिला को इटावा बुलवा करके सामान सहित उसका पर्स वापिस किया राहुल कुमार सरसई नावर इटावा  के निवासी कलयुग मे इस प्रकार की उनकी ईमानदारी को देखकर ग्राम के क्षेत्र पंचायत सदस्य रफीक मोहोम्मद , जनहित कल्याण समिति के अध्यक्ष डा तिलक सिँह शाक्य , शाक्य मौर्य कुशवाह सैनी उत्थान समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील कुमार शाक्य , एस जी एल पब्लिक स्कूल सरसई नावर के प्रधानाचार्य दिलीप प्रजापति , लाला सियाराम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ब्रज राज सिँह शाक्य व ग्रामीण मिलन सविता , बबलू शाक्य , धमेंद्र कुमार , योगेन्द्र प्रजापति , धर्मेन्द्र शाक्य आदि ने सराहना की ।

धीरेन्द्र कुमार शाक्य
रिपोर्टर व मंजीत शाक्य कैमरामेन
क्राइम 18न्यूज़ इटावा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours