नौतनवा में ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली, उमड़ा जनसैलाब जनप्रतिनिधि भी हुए शरीक

नौतनवा में ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली, उमड़ा जनसैलाब जनप्रतिनिधि भी हुए शरीक।

महराजगंज.. नौतनवॉ स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को नगर पालिका परिषद नौतनवां के चेयरमैन गुड्डू खान के नेतृत्व मे स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा व स्वच्छ सर्वेक्षण जन जागरूकता रैली का भव्य एव आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अमनमणि त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि चेयरमैन गुड्डू खान ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली नगर के गायत्री मंदिर से निकली और नगर के एक दर्जन स्कूलों में विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं पर्यावरण सहित जागरूकता स्लोगन तख्तियों पर लिखकर हाथों में लेकर चल रहे थे और सभी से स्वच्छता अपनाने एवं अपने आसपास एवं नगर को स्वच्छ रखने की अपील करते रहे। रैली गायत्री मन्दिर से शुरू होकर, पुरानी नौतनवां, हनुमान चौक, जायसवाल मोहल्ला होते हुए सरदार शहीद भगत सिंह चौक होते हुए गांधी चौक पर पहुचकर एक जनसभा का रूप में परिवर्तित हो गया।सभा के माध्यम से वार्ड को कैसे स्वच्छ और सुंदर रख सकते है इस पर जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

रिपोर्ट धर्मेन्द्र जायसवाल
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours