दर्शन राजपूत
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज दि0-24.12.18 सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नांदेमऊ निवासी अशर्फीलाल बाल्मीकि की पत्नी सुमन देवी अपनी आठ वर्षीय पुत्री के साथ कस्बा गुरसहायगंज अपनी रिश्तेदारी मे आई थी । सुबह टैक्सी से नीचे उतरकर तिर्वा रोड से पैदल मोहल्ला गांधीनगर की ओर जा रही थी । कस्बे के मुख्य चौराहे से भीड़भाड़ मे मां के आगे चलने के कारण भटक गयी i घटना की सूचना पुलिस को दी गयी up 100 dial police टीम के अलावा उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार आरक्षी वासुदेव कुमार की टीम ने बालिका लक्ष्मी देवी को 03 घण्टे के अंदर कस्बे के पूर्वी रेलवे फाटक के निकट जीटी रोड से रोते चिल्लाते समय बरामद कर लिया । बालिका को पाकर मां सुमन के आंसू छलक पड़े ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज दि0-24.12.18 सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नांदेमऊ निवासी अशर्फीलाल बाल्मीकि की पत्नी सुमन देवी अपनी आठ वर्षीय पुत्री के साथ कस्बा गुरसहायगंज अपनी रिश्तेदारी मे आई थी । सुबह टैक्सी से नीचे उतरकर तिर्वा रोड से पैदल मोहल्ला गांधीनगर की ओर जा रही थी । कस्बे के मुख्य चौराहे से भीड़भाड़ मे मां के आगे चलने के कारण भटक गयी i घटना की सूचना पुलिस को दी गयी up 100 dial police टीम के अलावा उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार आरक्षी वासुदेव कुमार की टीम ने बालिका लक्ष्मी देवी को 03 घण्टे के अंदर कस्बे के पूर्वी रेलवे फाटक के निकट जीटी रोड से रोते चिल्लाते समय बरामद कर लिया । बालिका को पाकर मां सुमन के आंसू छलक पड़े ।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours