महराजगंज--प्राप्त खबरों के अनुसार सोनौली कस्बे के एन एच 24 अन्तर्राष्ट्रीय मार्ग पर स्टैण्ड न होते हुऐ भी स्टैण्ड के नाम पर गुण्डागर्दी के बल पर हो रही है अबैध वसूली।
स्टैण्ड शुल्क न देने पर स्टैण्ड ठिकेदार के गुर्गे मार पिट कर जबरन सभी माल वाहक ट्रक ड्राइवर से लेते है  100 रूपये प्रति गाडी शुल्क गुर्गो के भय से आये सभी माल वाहक ट्रक ड्राइवर को मजबूरन देने पडते है स्टैण्ड के नाम पर गुण्डा टैक्स
यही नही दुर दराज से आये टुरिस्ट वाहनो से भी स्टैण्ड के नाम से की जाती है वसूली इसकी शिकायत करने के बाउजूद भी प्रशासनिक अधिकारीअभी तक नही कर पाये कोइ कार्य वाई यहाँ के कुछ सम्भ्रान्त ब्यक्तियो की सह हो रही है लाखो की अबैध वसूली।
महराजगंज ब्यूरो चीफ डा.सी एन पाण्डेय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours