Crime18news report

थाना तालग्राम क्षेत्र के  सलेमपुर गांव के   रहने  वाले रामनिवास पुत्र नाथूराम अपने परिवार के साथ जयपुर गए थे वापस आते समय गुरसहयगंज से ई रिक्शा द्वारा गांव ज रहे थे तभी अमोलर गांव के समीप ई रिक्शा पलट गया जिसमें एक ही परिवार के रामनिवास व उनकी पत्नी शुषमा व बड़ी पुत्री संध्या और छोटी पुत्री जुली गम्भीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें रिक्शे से वाहर निकाला गया है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours