ग्राम मढपुरा में चल रही श्री विष्णु महायज्ञ में श्रीमद् भागवत ,मानस , महाभारत एवं भजन सम्मेलन में मंच से रेडियो स्टेशन छतरपुर के भजन गायक श्री रविंद्र शुक्ल ने भजन से वातावरण भक्तिमय बनाते हुए भक्तों का मन मोह लिया तथा भक्त थिरकते नजर आए इसके बाद झांसी से पधारी मानस विदुषी कुमारी आस्था व्यास जी ने जहां राम नाम की महिमा बताते हुए सती मोह प्रसंग से भक्तों को भक्ति रस से सराबोर किया वहीं अयोध्या धाम से पधारे श्री मधुसूदन जी शास्त्री ने राष्ट्रवाद ,भारतीय संस्कृति , समाज सुधार की प्रेरणा से भरी सनातन धर्म अमर गाथा हनुमान जी महाराज की लंका गमन , सीता की खोज , लंका दहन के माध्यम से सुना कर अर्थ गौरव युक्त राम कथा सुनाई । यज्ञशाला में लगातार वेद मंत्रों की ध्वनि गूंज रही थी एवं अनेकों भक्त परिक्रमा करते नजर आए । मंच के समक्ष विशाल बितान तले हजारों नर-नारी भक्तगण प्रवचन में मगन दिखाई दिए । डॉक्टर अंजनी कुमार अवस्थी ,अरुण सिंह, सुधीर सैनी , बिल्लू शर्मा , ओम प्रकाश पाठक , रमेश शंकर पाठक , राज किशोर दुबे , बिल्लू दुबे ,संजू दुबे , रामप्रकाश सविता, आनंद कुमार द्विवेदी ..आदि आदि लोग अपने तमाम समिति के सदस्यों सहित रूप से अपने अपने कार्यों में तल्लीन नजर आए । मंच का कुशल संचालन लगातार श्यामा प्रसाद द्विवेदी कर रहे थे ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours