बाँदा से खबर
समाजसेवी और बसपा युवा नेता जयराम सिंह ने शीतलहर से बचाव के लिए बरेठी व बछेउरा गांवों में महिलाओं को साड़ियां और कंबलों का वितरण किया। लगभग पांच सैकड़ा लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया। साड़ी और कंबलों की सौगात पाकर महिलाओं और ग्रामीणों के चेहरे खुशी से दमक उठे।
जयराम सिंह ने अपने समर्थकों के साथ चिल्ला क्षेत्र के बछेउरा और बरेठी गांवों में शीतलहर से बचाव के लिए गरीब और असहायों को साड़ी और गर्म कपड़े वितरित किए। कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे गरीबों के दर्द को समझते हुए साड़ी और कंबल का वितरण किया। बसपा नेता जयराम सिंह ने ने कहा कि समाज के संपन्न लोगों को इस ठंड के मौसम में आगे आकर गरीबों की सहायता करने की जरूरत है। जरूरतमंदों की मदद करने से ईश्वर भी खुश रहता है। दोनों गांवों में लगभग पांच सैकड़ा लोगों को बसपा नेता और उनके समर्थकों ने कंबल और साड़ियां बांटी। इसके पूर्व बसपा नेता ने परसौड़ा और बछेई आदि गांवों में भी समर्थकों के साथ गरीब और असहाय महिलाओं तथा ग्रामीणों को कंबल और साड़ियां बांटी। बसपा नेता का कहना है कि शीतलहर के चलते जहां गरीब महिलाएं नजर आएं उनकी लोग मदद करें। शीतलहर में गरीबों का बचाव करें। इस मौके पर परसौड़ा प्रधान रामकरन सिंह यादव, दिनेश सिंह, सिंधनकलां, पिंकू सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
ब्रजेश अवस्थी संजय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours