उमर्दा कन्नौज
गुडडू यादव की रिपोर्ट
आज दिनांक 17.02.2019को उमर्दा मे लालजीत सिह यादव के प्रतिष्ठान पर उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की कार्य कारणी हुई गठित जिसका संचालन राजू खॉ ने किया जिसमे ब्यापारियो को लेकर के जनता के बीच में अपनी बात को लेकर के पुलबामा मे हुये हादसे को लेकर के ब्यापार मंणल ने दो मिनट का मैन रखा वही लालजीत सिह व जानू सिद्धीकी व राजू खॉ ने गहरा दुख प्रकट किया इसी क्रम में ब्यापार मंणल जिला उपाध्यक्ष जानू सिद्धीकी ने प्रमोद कुमार यादव ब्यापार मणल बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया और फिर माला पहनाकर स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया मुरली यादव सचिव इन्द्रप्रताप सिसैदिया उपाध्यक्ष घनश्याम सैनी उपाध्यक्ष रबी यादव महामन्त्री रिषभ गुप्ता कुश्बाहा आढत संतोष यादव को कोषाध्यक्ष सरबेन्द्र सक्सेना सचिव नीलेश पाठक को सदस्य श्रीपाल को सचिव पद की शपथ ग्रहण करायी और भी ब्यापारी गढ मौजूद रहे
गुडडू यादव की रिपोर्ट
आज दिनांक 17.02.2019को उमर्दा मे लालजीत सिह यादव के प्रतिष्ठान पर उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की कार्य कारणी हुई गठित जिसका संचालन राजू खॉ ने किया जिसमे ब्यापारियो को लेकर के जनता के बीच में अपनी बात को लेकर के पुलबामा मे हुये हादसे को लेकर के ब्यापार मंणल ने दो मिनट का मैन रखा वही लालजीत सिह व जानू सिद्धीकी व राजू खॉ ने गहरा दुख प्रकट किया इसी क्रम में ब्यापार मंणल जिला उपाध्यक्ष जानू सिद्धीकी ने प्रमोद कुमार यादव ब्यापार मणल बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया और फिर माला पहनाकर स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया मुरली यादव सचिव इन्द्रप्रताप सिसैदिया उपाध्यक्ष घनश्याम सैनी उपाध्यक्ष रबी यादव महामन्त्री रिषभ गुप्ता कुश्बाहा आढत संतोष यादव को कोषाध्यक्ष सरबेन्द्र सक्सेना सचिव नीलेश पाठक को सदस्य श्रीपाल को सचिव पद की शपथ ग्रहण करायी और भी ब्यापारी गढ मौजूद रहे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours