**


देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट

 *संवाद सूत्र नादेमऊ* जहरीले कीड़े के काटने से नाबालिग की जान चली गई।
कस्वा नादेमऊ निवासी जुवेर पुत्र यासीन उम्र 14 वर्ष गुरुवार शाम घर के बाहर जमा लकड़ी के ढेर से जरूरी काम की लकड़ी निकाल रहा था तभी उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया हालत विगड़ती देख परिजन उसे समुदायक स्वास्थ केंद्र हसेरन ले गये वहा सुधार ना मिलने पर झाड़ फूक के लिये इधर उधर भटकते रहे देर रात उसकी मृत्यु हो गई यह खबर मिलते परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया म्रतक चार भाइयो में सबसे छोटा था।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours