ब्लाक संसाधन केंद्र हसेरन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जय सिंह की अध्यक्षता में विकास खंड के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई।जिसमे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।यह कार्यक्रम 2 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा।सूचना विद्यालय से निर्धारित प्रारूप पर संकुल प्रभारी के पास जमा होगी।संकुल प्रभारी सूचना संकलित कर बीआरसी पर उपलब्ध करायेंगे।इसके अन्तर्गत जागरूकता रैली,डोर टू डोर सम्पर्क, बच्चों को प्रार्थना के समय संचारी रोग के बारे में बताया जाये।डा०जगदीश निर्मल ने संचारी रोग के बारे में बताया।उन्होने कहा कि पानी एकत्र न होने दें।साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।किसी विद्यालय यदि बच्चे बीमार हो तो तत्काल सूचित करें ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से टीम भेजी जाएगी जो बच्चों का उपचार करेंगी।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में इसके लिए एक अध्यापक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जायेगा,जिसकी सूची बीआरसी पर उपलब्ध कराई जाएगी।बैठक में वरिष्ठ सहसमन्वयक बृज पाल सिंह भदौरिया, संकुल प्रभारी सुरेश चंद्र, रामेंद्र पाल वर्मा, शिवमंगल सिंह,मनू राठौर, विजय लक्ष्मी,तेज पाल सिंह, सुमित बाबू  सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours