कन्नौज के इन्दरगढ़ थाना समाधान दिवस मे सिरकत करने पहुंचे जिले के दो दिग्गज अधिकारी फिर क्या हुआ देखिए पूरी खबर

आज थाना समाधान दिवस मे सिरकत करने पहुंचे जिले के दो दिग्गज अधिकारी तो नजारा देख सब चकित रह गए हुआ यो आज इन्दरगढ़ थाने मे थाना समाधान दिवस चल रहा था तभी जिले की जानी मानी हस्थियो के रूप में दिग्गज अधिकारी डी यम श्री रविन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक आमरेन्द्र सिहं लोगो की समस्यओ को सुनने थाना इन्दरगढ़ पहुंचे तो लगभग दो घन्टे तक  लोगो की समस्यओ को सुनते हुए उन्हें अजीब सा लगा होगा शायद क्यो कि इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के लोगो की समस्यओ को मानो जंग लग गया हो नाम मात्र को इन्तजार करने के बाद वारी वारी से तकरीवन पन्द्रह समस्याए आ सकी जो कि गली खडंजा और राजस्व से सम्बन्धित थी वही लेकपालों की हडताल के चलते समाधान दिवस मे खाली पडी रही कुर्सियां समाधान दिवस मे जहां डीयम साहब और पुलिस अधीक्षक जी मौजूद हो और इतनी कम समस्याएं आये तो वहा के थाना प्रभारी  अच्छे कार्य के लिए सरहना भी कम है फिलहाल थाना इन्दरगढ़ सुजीत वर्मा ने अपने क्षेत्र में गुन्डा गर्दी लगभग खत्म कर दी यही कारण है कि लोगो को कोई सिकायत नही है

रिपोर्टर दर्शन राजपूत इन्दरगढ़ कन्नौज
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours