इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हरचंदा पुर गांव निवासी राजू जाटव की पुत्री लक्ष्मी देवी  कुछ महीने पहले मढ़पुरा  गांव निवासी अनिल पुत्र कप्तान सिंह जाटव  के साथ भाग गई थी तब औरैया जिला में अनिल अपनी बहन के यहां रह रहा था बीती रात लक्ष्मी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई जिसकी सूचना पर मढ़पुरा गांव में अनिल के घर पर सब रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया और लक्ष्मी को मार्कर सब रखकर अनिल के परिजन भाग गए लक्ष्मी के परिजनों का हंगामा होता देख पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन लक्ष्मी के परिजन लगातार हत्या का आरोप अनिल के परिजनों पर लगा रहे हैं और मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे
Kannauj beuro pawan kuswaha

इन्दरगढ से दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours