हसेरन
ब्यूरो पवन कुशवाहा के साथ दर्शन राजपूत
कस्बा हसेरन में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन दिवस मनाया गया जिसमें ब्लाक प्रमुख उमाशंकर बेरिया की अध्यक्षता में किया गया कस्बा हसेरन में रामा इंटरप्राइजेज पूर्व प्रधान राम रतन प्रजापति के प्रतिष्ठान पर मनाया गया जिसमें तो जी ने बताया कि हम लोग लोगों का मुख्य उद्देश्य है कि भ्रष्टाचार महिला शोषण जोर-जबर्दस्ती पर आवाज उठाने वालों के लिए चेतना जागृत करना है इस मौके पर समन संखवार पूर्व प्रधान राम रतन प्रजापत कृपाराम रूप कुमार महेश चंद गंगाप्रसाद वादसा समर सिंह साहब बृजेश रावत विश्वनाथ सिंह सैकड़ों लोग मौजूद रहे इस मौके पर चौकी प्रभारी संजय यादव भी मौजूद रहे
ब्यूरो पवन कुशवाहा के साथ दर्शन राजपूत
कस्बा हसेरन में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन दिवस मनाया गया जिसमें ब्लाक प्रमुख उमाशंकर बेरिया की अध्यक्षता में किया गया कस्बा हसेरन में रामा इंटरप्राइजेज पूर्व प्रधान राम रतन प्रजापति के प्रतिष्ठान पर मनाया गया जिसमें तो जी ने बताया कि हम लोग लोगों का मुख्य उद्देश्य है कि भ्रष्टाचार महिला शोषण जोर-जबर्दस्ती पर आवाज उठाने वालों के लिए चेतना जागृत करना है इस मौके पर समन संखवार पूर्व प्रधान राम रतन प्रजापत कृपाराम रूप कुमार महेश चंद गंगाप्रसाद वादसा समर सिंह साहब बृजेश रावत विश्वनाथ सिंह सैकड़ों लोग मौजूद रहे इस मौके पर चौकी प्रभारी संजय यादव भी मौजूद रहे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours