कन्नौज ब्यूरो पवन कुशवाहा के साथ योगेश शर्मा



पूरा मामला कन्नौज थाना तालग्राम के दलापूर्वा का है यहाँ पर गाँव के निकट रखे राई के  बोझ में अचानक आग लग गयी आग की लपटों को देखकर ग्रामीणो दौडे करीव 30 मिनट की कडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया  पीडित व्यक्ति रामनाथ पुत्र कनही ने बताया कि 200 गट्ठर राई के थे जिसमे  करीव 30,40 गट्ठर ही बचे आग कैसे लगी किसने लगाई इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है पुलिस छानबीन में जुटी हुई हैं
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours