डेथ ऑडिट

मृतका माया देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी श्री श्याम बिहारी निवासी ग्राम मिधेपुरवा पोस्ट इंदरगढ़ ब्लॉक हसेरन जनपद कन्नौज को 7 साल पहले से बुखार के साथ खांसी की समस्या उत्पन्न हुई उस समय वह दिल्ली में रह रही थी तथा वहा नौकरी कर रही थी। मृतक वही से उपचार ले रही थी तथा बीच बीच में सरकारी अस्पताल से भी दवाये ले रही थी परंतु ज़्यादा आराम नही मिल रहा था उसके बाद मृतक वापस दिसम्बर 2019 को वापस अपने घर कन्नौज या गयी । यहाँ पर पुनः उक्त समस्याएं शुरू हो गयी जीस पर परिजनों ने मृतक को सरकारी मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले गए । चिकित्सक ने मृतक को फेफड़ों का संक्रमण बताया जो की एल अर टी आई के साथ सेप्सिस तथा ए आर दी इस की समस्या डियग्नोसे की तथा मृतक को कानपूर में एल एल आर के लिय रेफेर कर दिया । परिजनों ने मृतक को कानपूर ले गए । यहाँ पर चिकित्सक ने मृतक का उपचार किया परंतु ज़्यादा आराम न लगने पर परिजन मृतक को वापस घर ले आए । घर लाने के बाद मृतक की  हालात ज़्यादा गंभीर  हो गयी जिसके फलस्वरूप रोगी की दिनांक 17 मार्च 2020 को प्रातः 04 बजे  मृत्यु हो गयी।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours