कन्नौज दर्शन राजपूत
आज दिनांक 12 फरवरी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विनय श्रीवास्तव न गुरुसहायगँज में एक बैठक में कहा,के समाजवादी पार्टी आलू किसानों के लिए संघर्ष करेगी, अभी हाल में हुए ओला बृष्टि से किसानों का भारी नुक्सान हुआ, जिसके चलते किसान बर्बादी की कगार पर है, बहोत जल्द किसानों के लिए आंदोलन की रननीति बनाई जाएगी
भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष जावेद हुसैन व आफताब हुसैन ने कहा , कोल्ड स्टोरेज के मालिकों को चेताया, के आलू भाड़ा पूरे प्रदेश में किसानों की स्थिति को देखते हुए आलू भाड़ा लागू किया जाए
वहीं कांग्रेस नेता ने आलू किसानों की परेशानियां देखते हुए सभी पार्टीयों व कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अपनी पार्टी की सोच को छोड़ के अभी वक़्त है कि आलू किसानों की समस्याओं को लेके एक हो कर किसानों की आवाज़ बने/इस मौके पर अपना समर्थन किसानों को लेके विनय श्रीवास्तव के साथ एक प्लेटफॉर्म पर आए/
सलोबा ज़िला उपाध्यक्ष अमीर खान ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेके सरकार से कहा, दैवी आपदा से बर्बाद हुई किसानों को मुआवजा दिया जाए,
इस मौके पे शिवपाल सिंह, बबलू खान, रफी अहमद,ग्रीस तिवारी,मैराज सिद्दीकी,आतिफ , चंदन गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours