कन्नौज इंदरगढ़ से दर्शन राजपूत
हसेरन व्लाक के कलशान मौजा के विसैनेपुर्वा गाँव मे भगवान की लीला को सुनने के लिए सैकड़ों भक्त दूर दूर से आते हैं और कथा का रसपान करते हैं विसैनेपुर्वा गाँव निवासी श्री कृष्ण व ओमप्रकाश के घर पर चल रह कथा का आयोजन हो रहा है जिसमे कथा वाचिका वियुसी कमारी मीरा शासत्री जी के मुखारविन्दु से अम्रत के समान मधुर कथा सुनने सैकड़ो भक्त आते हैं और दिन रात का कार्यक्रम देखने व सुनने को मिलता है आज चौथे दिन मीरा कुमारी ने सत्य वादी राजा हरिशचन्द्र व राम जन्म की कथा सुऩाई जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गये


Post A Comment:
0 comments so far,add yours