कन्नौज इन्दरगढ़ उमर्दा
दर्शनराजपूत की खबर
इन्दरगढ़ एसो शैलेन्द्र सिहं व उमर्दा चौकी इंचार्ज की मौजूदगी मे उमर्दा चौकी में होली के त्योहार को देखते हुए सभी धर्मो के लोगों को मिलकर बड़ी खुशी के साथ मिलकर मनाने के लिए कहा गया और किसी प्रकार की दिक्कत हो तो चौकी इंचार्ज को तत्काल सूचित करे सबका त्योहार होली की हार्दिक बधाई देकर लडाई झगडा नही करे कीचड़ का प्रयोग न करे लाल गुलाल रंग अबीर लगाये और प्रेम से होली खेले इस मौके पर आस पास के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours