ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा
: चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के सीकरी सनी गांव का मामला चित्रकूट आज दिनांक 22/02 /2018 समय करीब सुबह 8:00 बजे सिकरी सानीके लगभग सैकडो महिला एवं पुरुषों ने थाने का किया घेराव कियावही प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने नारा लगाया कि प्रधान जी निर्दोष हैं इनको साजिश के तहत फंसा कर जेल भेजा जा रहा है इसके पूर्व भी इनके दो भाई और एक गांव के ही युवक को इसी तरह एक लड़की के रेप का झूठा आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया प्रधान की पत्नी ममता देवी ने बताया कि साजिश के तहत 9 महीने पहले भी हमारे 3 लोगों को जेल भिजवा चुके हैं अभी भी 9 महीने से 9 जेल में है अब यह एक नई साजिश रची जा रही है जिससे कि प्रधान को भी जेल भेजा जाए पुरानी प्रधानी में कोई पूर्व शारदा प्रधान का आदमी सीकरी सनी गांव का कोटा लिया था जिसको जिसको पूर्व शारदा प्रधान चाहता था कि सिकरी सनी गांव का कोटा मेरे ही आदमी के पास रहे लेकिन गांव की जनता चाहती थी कि कोई नया कोटेदार हो जिससे हम लोगों को सही से राशन मिल सके पात्रों का राशन कार्ड बन सके और जो भी घोटाले हो रहे हैं उन्हें रोक लग सके यही सब ग्रामीण जनता की माग पर मेरे पति प्रधान बसंत कुशवाहा ने दूसरा कोटेदार काबैठक करके चयन कर दिया जिसकी खुन्नस से पूर्व शारदा प्रधान ने एक लड़की को आगे कर कर 3 लोगों को जेल भिजवा दिया और मेरे पति को कहा मैं तुम्हें भी जेल भिजवा दूंगा तुम्हारी सब प्रधानी रखी रह जाएगी इस प्रकार से आज कल शाम 7:30 बजे थाने से किसी दरोगा जी का फोन आया बोले प्रधान जी थाने आओ थोड़ा काम है प्रधान जी थाने चले गए इसके बाद प्रधान जी घर वापस नहीं आए तब पास के पड़ोसी कामताप्रसाद रामनरेश थाने पहुंचे तो देखा कि मंतोष पत्नी स्वर्गीय नरेश आरोप लगा रही थी कि रास्ते में मुझे सिमराडीके पास कल दिनांक 21/02/ 2018 को समय 6:30 बजे मेरे साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप किया इससे थाना पुलिस ने बसंत कुशवाहा प्रधान सिकरी को जेल के अंदर कर दिया सुबह जब यह बात ग्रामीणों को पता चली तो सैकड़ों ग्रामीण थाने आकर प्रधान के ऊपर लगे आरोप को झूठा बताया कहा प्रधान को जेल से बाहर किया जाए प्रधान जी हमारे निर्दोष हैं ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद थाने से बसंत प्रधान को थाने से छोड़ दिया गया पीड़ित प्रेमता देवी का बयान आरोप लगा रही प्रधान पर महिला मंतोषा व उसकी लड़की रोशनी के बारे में बताया
लगभग महीना डेढ़ महीना पूर्व सुबह 8:00 बजे मैं स्कूल जा रही थी तब रास्ते में मंतोषा व उसकी बेटी रोशनी मिली बोली कहां जा रही हो तो मैंने बताया कि मैं स्कूल जा रही हूं बोली कि स्कूल मत जाओ मेरे साथ कर्वी चलो तब मैं बोली नहीं जाऊंगी तो दोनों लोग बोली कि तुम चलो मैं तुम्हें एक सेट कपड़ा स्वेटर खरीदवा दूंगी मैं कह रही थी मुझे नहीं चाहिए बार-बार कहने पर मैं उनके साथ चली गए तो मुझे पहाड़ी से कर्वी, कर्वी से ले गई मऊ, मऊ से चार पहिया गाड़ी फिट की उसने दो लड़के रोशनी भैरमा, नन्हा ,भैरमा का लड़का सभी लोग मुझे ले गए इलाहाबाद इलाहाबाद में एक रूम लिया वही रात भर रखें और मैं रो रही थी सभी बोले क्यों रो रही हो कमरे में मुझे रात भर रखे रहे गलत काम किया गलत दो अनजान लड़कों ने कमरे में किया
पिता कृष्णा का बयान-मेरी लड़की को लेकर गए इलाहाबाद वहां गलत काम किया मेरी लड़की कहने लगी मुझे घर भेज दो नहीं मैं यहां चिल्ला दूंगी तुम्हें पकड़ा दूंगी तब इसको छोड़ दिया तो यहां वापस आकर आने के बाद सब बताया तो मैं इस घटना की जानकारी थाने में दिया तो मेरी यहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो बड़े अधिकारी को सूचना दी घटना के लगभग महीना डेढ़ महीना हो गए अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई
बच्चे की चाची लालमणि का बयान -मेरी भतीजी को वहां ले गए पहले तो हमें कुछ पता नहीं चला जब पता चला तब हम थाने पहुंचे तो वहां पुलिस वाला बिटिया को धमकाकर कह रहा था बोलो तोहरे साथे क्या हुआ है बिटिया को धमकाया बाप को धमकाया तब मै बोली यह कौन सी राजनीति तो बोले ठीक है चलिए फिर हम आएंगे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours