ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा

5 लाख 50 हजार के खूंखार इनामी डकैत दस्यु बबुली कोल गैंग से एक बार फिर हुयी मुठभेड़। मानिकपुर से 25 किमी दूर मारकुंडी के बंदरचुआ के बेडा जंगल में मुठभेड़ जारी।
मानिकपुर पाठा व तराई में  पुलिस हवा में कर रही फायरिंग, मुठभेड़ के नाम पर हजारों कारतूस किये जा रहे बर्बाद चित्रकूट व सतना पुलिस डकैत बबली गैंग से आये दिन मुटभेड़ दिखा वाह वाही लूटने के खातिर क्षेत्र में डकैत बबली गैंग की दहशत फैलाने का कर रही कार्य,आये दिन मुटभेड़ की खबरों से तराई व् पाठा के इलाके में और बढ़ती जा रही है डकैत बबली कोल गैंग की दहसत, जबकि रींवा पुलिस बिना मुटभेड़ के ही विगत एक पखवारे में 5 इनामी डकैतो को कर चुकी है गिरफ्तार .वही सतना व चित्रकूट up पुलिस के जाबांज आये दिन मुटभेड़ व काम्बिंग की फ़ोटो डाल शोशल मीडिया में वायरल कर अपनी बहादुरी की हांकते है डींगे... खुद को एड़ी स्पेशलिस्ट दिखाने की रहती है होड.... आज फिर हुई मुटभेड़ 315 व सामग्री मिलने की सूचना
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours