।
👉 कौन होगा मासूम बच्चों की जान का जिम्मेदार
#नवोदय विद्यालय मानिकपुर में मशूमो की कब्र खोदने का काम कर रही है CPWD#
जवाहर नवोदय विद्यालय जंहा अपनी शिक्षा की गुडवत्ता से जाना जाता हैं, जिसे देश भर में सबसे ज्यादा इंजीनियर व डाँक्टर पैदा करने वाले विद्यालयों में से एक माना जाता है उसी विद्यालय में से एक जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर के विद्यालय में ठेकेदार की मनमानी व जिला प्रशासन की संरक्षण में छात्रावास के रूप में सैकड़ो बच्चो की कब्र बनाने का कार्य चल रहा है।
जिस छात्रावास में सीमेंट बालू से ईंट की जुड़ाई होनी चाहिए उसी छात्रावास में पहले मंजिल की दीवारों को मिट्टी से जोड़ा गया हैं जिसकी जिंदगी कब तक होगी भगवान ही जाने।
विद्यार्थी परिषद् मानिकपुर द्वारा शिकायत करने पर pwd विभाग ने जांच की तभी उसमे बालू की जगह मिट्टी का उपयोग पाया गया, पर गनीमत यह हैं कि तीन महीने बीत चुके हैं पर अभी तक कार्य रुका नही बल्कि उस दीवार के ऊपर छत डालकर दूसरी मंजिल का निर्माण भी चालू है।
सोंचने की बात है एक ओर योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश की बात कहती हैं वहीं दूसरी ओर खुलेआम जनहित के कार्यो में ऐसे भ्रष्टाचार युक्त कार्य जोरो से चालू है परन्तु आला अधिकारियों को फिक्र नही।
*उपजिलाधिकारी दुर्गेश मिश्र महोदय को इस सन्दर्भ पर अवगत कराने पर कहना है की- ये हमारा काम नही है केंद्र सरकार का काम है।*
यदि वह बिल्डिंग बनने के बाद स्कूल प्रशासन को बना कर सौप दी गई और उसमें बच्चे रहना चालू कर दिए ,खुदा न खस्ता वह बिल्डिंग गिरी तो सैकड़ो बच्चे उसकी चपेट में आ जाएंगे। सैकड़ो बच्चो के माँ-बाप अपना भविष्य खो बैठेंगे,और तब सिर्फ अफसोस करने को बचेगा।
*रिपोर्ट*
शुभम सिंह
सवांददाता मानिकपुर



Post A Comment:
0 comments so far,add yours