लापरवाही
*उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र का मामला*
छात्रा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में एक छात्रा को उपस्थित होने के बाद भी अनुपस्थित दिखाया गया है।
मानिकपुर विकास खंड के निही चरैया के भौठी पुरवा गाँव की छात्रा उषा देवी पुत्री बद्दू प्रसाद वासुदेव इंटर कॉलेज में कक्षा दस की संस्थागत छात्रा है।
छात्रा को लगातार चार पेपरों में अनुपस्थित कर दिया गया। जबकि छात्रा ने समयानुसार विद्यालय में जाकर अध्यापिका की बताई हुई जगह में बैठकर पेपर दिया है। छात्रा के मुताबिक उसका रोल नम्बर 1759140 हैं जिसको 1749140 का लगातार पेपर दिलवा दिया गया हैं और चार पेपर दिलवाने के बाद घर में संदेश भेजा गया कि आप लगातार चार पेपर में अनुपस्थित है। और आपने जिसका पेपर दिया है वो आपके कारण अब उपस्थित हो गई है।।
सोचने को मजबूर कर देते हैं ऐसे अध्यापक जो बिना पढ़े व देखे दूसरी छात्रा से किसी अन्य छात्रा का पेपर दिलवा देते हैं।।
केंद्र व्यवस्थापक की बड़ी लापरवाही से आज छात्रा का भविष्य खतरे में आ गया है।
छात्रा ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को ज्ञापन सौंपा तथा मांग की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों व केंद्र प्रभारी के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाये तथा केंद्र व्यवस्थापक को आदेश दिया जाये कि माध्यमिक शिक्षा परिषद को लेटर लिखकर छात्रा की उपस्थित का प्रमाण दिया जाये तथा उक्त लेटर की छायाप्रति मेरे अभिभावक को भी दी जाये।
उक्त सन्दर्भ पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया की इस मामले में उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया है की बोर्ड के अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराएं।
*रिपोर्ट*
शुभम सिंह सवांददाता
मानिकपुर
*उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र का मामला*
छात्रा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में एक छात्रा को उपस्थित होने के बाद भी अनुपस्थित दिखाया गया है।
मानिकपुर विकास खंड के निही चरैया के भौठी पुरवा गाँव की छात्रा उषा देवी पुत्री बद्दू प्रसाद वासुदेव इंटर कॉलेज में कक्षा दस की संस्थागत छात्रा है।
छात्रा को लगातार चार पेपरों में अनुपस्थित कर दिया गया। जबकि छात्रा ने समयानुसार विद्यालय में जाकर अध्यापिका की बताई हुई जगह में बैठकर पेपर दिया है। छात्रा के मुताबिक उसका रोल नम्बर 1759140 हैं जिसको 1749140 का लगातार पेपर दिलवा दिया गया हैं और चार पेपर दिलवाने के बाद घर में संदेश भेजा गया कि आप लगातार चार पेपर में अनुपस्थित है। और आपने जिसका पेपर दिया है वो आपके कारण अब उपस्थित हो गई है।।
सोचने को मजबूर कर देते हैं ऐसे अध्यापक जो बिना पढ़े व देखे दूसरी छात्रा से किसी अन्य छात्रा का पेपर दिलवा देते हैं।।
केंद्र व्यवस्थापक की बड़ी लापरवाही से आज छात्रा का भविष्य खतरे में आ गया है।
छात्रा ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को ज्ञापन सौंपा तथा मांग की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों व केंद्र प्रभारी के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाये तथा केंद्र व्यवस्थापक को आदेश दिया जाये कि माध्यमिक शिक्षा परिषद को लेटर लिखकर छात्रा की उपस्थित का प्रमाण दिया जाये तथा उक्त लेटर की छायाप्रति मेरे अभिभावक को भी दी जाये।
उक्त सन्दर्भ पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया की इस मामले में उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया है की बोर्ड के अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराएं।
*रिपोर्ट*
शुभम सिंह सवांददाता
मानिकपुर



Post A Comment:
0 comments so far,add yours