सतीश राजपूत की खबर
कन्नौज
गोली लगने से बालिका घायल. कोतवाली तिर्वा के गांव उहिदापुर निवासी सुरेन्द्र पुत्र नेतराम की १२ वर्षीय पुत्री ने घर में रखा खोया खा लिया इससे सुरेंद्र आग बबूला हो गया और घर मे रखा देशी कट्टे से बच्ची को मारने दौड़ा कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की जिससे पास मे खड़ी मान सिंह की बेटी सुषमा १० साल के जांघ में गोली लग गयी जिससे वह लहूलुहान हो गयी आनन फानन में परिजन उसे राजकीय मेडिकल कालेज ले गये हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रिफर कर दिया
कन्नौज
गोली लगने से बालिका घायल. कोतवाली तिर्वा के गांव उहिदापुर निवासी सुरेन्द्र पुत्र नेतराम की १२ वर्षीय पुत्री ने घर में रखा खोया खा लिया इससे सुरेंद्र आग बबूला हो गया और घर मे रखा देशी कट्टे से बच्ची को मारने दौड़ा कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की जिससे पास मे खड़ी मान सिंह की बेटी सुषमा १० साल के जांघ में गोली लग गयी जिससे वह लहूलुहान हो गयी आनन फानन में परिजन उसे राजकीय मेडिकल कालेज ले गये हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रिफर कर दिया



Post A Comment:
0 comments so far,add yours