कन्नौज इन्दरगढ़
दर्शन राजपूत की खबर
हसेरन व्लाख की पूराराय ग्राम पंचायत केक्षेत्र पंचायत उपचुनाव में हुई वोटो की मतगणना में प्रेमनरायन वर्मा ने पूर्व राज्य मन्त्री व भाजपा नेता अजय कुमार भारती की पत्नी को 144वोटो से हराकर प्रमाण पत्र अपने कव्जे मे किया इस जीत से प्रेम नरायन वर्मा के मुताबिक व्लाक प्रमुख उमाशंकर वेरिया सहित छेत्र की जनता ने उनका भरपूर सहयोग कर जीत दिलाई और कहा कि मै जनता के वीच रहकर विकास कराऊगा और सभी लोगो की जैसी भी समस्या हो उसका समाधान करूगा इस जीत के साथ मौजा पूराराय की की जनता मे खुशी की लहर वही मुनीश राठौर उदय राजपूत उमाशंकर वेरिया सहित प्रेम नरायन वर्मा ने सभी क्षेत्र की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त कर घर चले गए



Post A Comment:
0 comments so far,add yours