/


बांदा चित्रकूट


खिलाडियो से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथिगण

क्षेत्रीय क्रीड़ा विभाग की ओर से आयोजित हॉकी लीग मैच श्रृंखला में स्टेडियम की टीम ने बाजी मार ली और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया रविवार को  फाइनल मैच खेला जाएगाः
इस प्रतियोगिता में कुल 4 टीमें प्रतिभाग करेंगे स्टेडियम ए स्टेडियम बु,खानकाह एवं DAV स्कूल
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि  श्रीकांत पांडे उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा रमाकांत त्रिपाठी ,नीलू,वरिष्ठ अधिवक्ता बाबु सिंह यादव क्रिकेट कोच जीतू यादव हाकी जावेद अहमद साहिब अली सईद अहमद रोहित सिंह आदि मौजूद रहे व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

*ब्यूरो रिपोर्ट- दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता (बांदा- चित्रकूट) उ.प्र.*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours