कन्नौज इन्दरगढ़ 

इन्दरगढ़ यसो शैलेन्द्र सिहं ने छुडा़ए शराब माफिओं के छक्के मचा हड़कम्प 



लगातार दूसरी बार फिर इन्दरगढ़ यसो शैलेन्द्र सिहं ने आज वीती रात्रि गश्त के दौरान इन्दरगढ़ के पास कटैया पुल पर ऱात्रि 1.30 वजे मुखविर की सूचना पर वहा से गुजर रही इंडिका कार को रोककर उसे चेक किया तो उसमे से 18 पेटी अवैध शराब गैर प्रदेश हरियाणा व्रांड जिसमे मस्ती का लेवल लगा था अपने कव्जे मे लेकर गाड़ी मे मौजूद दो युवको को पकड़ कर थाने लाये यसो ने पूछ ताछ की तो पुरविजय पुत्र रामजीत सिंह निवासी गाजीपुरमोहम्दाबाद तथा दूसरे ने सन्तोष चौहान पुत्र लालमन निवासी विशुनगढ़ छिबरामऊ पर मुकदमा दर्ज कर किया गया
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours