ब्रेकिंग चन्दौली :वर्क टू रुल...नीजिकरण के विरोध का तीसरा चरण शुरू
✒️ खबर चन्दौली जनपद के मुगलसराय से है जहाँ सरकार के हठधर्मिता के कारण गत 19 अप्रैल से आन्दोलित बिजली कर्मचारियों का आज से तीसरे चरण का आन्दोलन शुरू हो गया है इसके तहत बिजली कर्मी प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक नियमानुसार कार्य करेंगे।इस बीच संघर्ष समिति के सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष उ. प्र. पावर कार्पोरेशन द्वारा बुधवार को अपरान्ह 4 बजे बुलाये गये वीडियो कान्फ्रेंस का संघर्ष समिति ने बायकाट कर दिया है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के घटक के सदस्य रोज की तरह मन्डल कार्यालय पहुँच कर सरकार विरोधी नारें लगाते हुए अपनी मांग के समर्थन में धरने पर डटे रहे।
वक्ताओं ने बताया कि आन्दोलन के तीसरे चरण में 8 अप्रैल तक (अवकाश को छोड़कर) नियमानुसार कार्य आन्दोलन चलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि बिजलीकर्मी प्रथम चरण में 19 मार्च से 26 मार्च सांकेतिक कार्य बहिष्कार तथा 27 मार्च को पूर्ण कार्य बहिष्कार थे तीसरे चरण में नियमानुसार कार्य आन्दोलन जारी है।
बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अभियन्ता आशीष कुमार तथा सर्वश्री सर्वेश पान्डेय,सुधीर श्रीवास्तव, रामलाल,मेंहदी, राजमणि वर्मा,आर.बी.यादव,घनश्याम,अनिल, के.पी.वर्मा दलसिंगार यादव,जहीर अहमद, यस.डी.दूबे,हंसराज,अफसार आदि नेताओं ने सम्बोधित किया। संचालन ए. के.पान्डेय ने की।
रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
✒️ खबर चन्दौली जनपद के मुगलसराय से है जहाँ सरकार के हठधर्मिता के कारण गत 19 अप्रैल से आन्दोलित बिजली कर्मचारियों का आज से तीसरे चरण का आन्दोलन शुरू हो गया है इसके तहत बिजली कर्मी प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक नियमानुसार कार्य करेंगे।इस बीच संघर्ष समिति के सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष उ. प्र. पावर कार्पोरेशन द्वारा बुधवार को अपरान्ह 4 बजे बुलाये गये वीडियो कान्फ्रेंस का संघर्ष समिति ने बायकाट कर दिया है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के घटक के सदस्य रोज की तरह मन्डल कार्यालय पहुँच कर सरकार विरोधी नारें लगाते हुए अपनी मांग के समर्थन में धरने पर डटे रहे।
वक्ताओं ने बताया कि आन्दोलन के तीसरे चरण में 8 अप्रैल तक (अवकाश को छोड़कर) नियमानुसार कार्य आन्दोलन चलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि बिजलीकर्मी प्रथम चरण में 19 मार्च से 26 मार्च सांकेतिक कार्य बहिष्कार तथा 27 मार्च को पूर्ण कार्य बहिष्कार थे तीसरे चरण में नियमानुसार कार्य आन्दोलन जारी है।
बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अभियन्ता आशीष कुमार तथा सर्वश्री सर्वेश पान्डेय,सुधीर श्रीवास्तव, रामलाल,मेंहदी, राजमणि वर्मा,आर.बी.यादव,घनश्याम,अनिल, के.पी.वर्मा दलसिंगार यादव,जहीर अहमद, यस.डी.दूबे,हंसराज,अफसार आदि नेताओं ने सम्बोधित किया। संचालन ए. के.पान्डेय ने की।
रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741



Post A Comment:
0 comments so far,add yours