ब्यूरो चीफ दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के बांदा चित्रकूट जिले से


ट्रामा सेंटर में मरीजों को की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है सीखने चिल्लाते मरीजों की कोई सुनने वाला नहीं मरीजों का इलाज प्रशिक्षु नर्सो के हवाले हैं बुखार से पीड़ित प्रदीप बबेरू निवासी प्रशिक्षुओ ने वीगो डालने के लिए कयी जगह छेद कर दिया। लेकिन वीगो नहीं डाल पाई बालक के हाथ से खून टपकने लगा परिजन आक्रोशित हो गए बाद में फार्मासिस्ट ने वीगो डाला तब इलाज हुआ

*रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता (बांदा-चित्रकूट) उत्तर प्रदेश*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours