*तिन्दवारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 7 ओवर लोड ट्रक पकड़े ,सभी सीज/ब्यूरो चीफ दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के बांदा चित्रकूट जिले से*
तिन्दवारी Aso प्रतिमा सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग के साथ चेकिंग में 2 से अधिक ट्रकों की चेकिंग की गई। इनमें साम ओवरलोड मिले जिन्हें सीज किया गया है। ये सभी फतेहपुर की तरफ जा रहे थे। वहीं एक थाने में चेकिंग तो एक दिन हुई पर अन्य इलाकों से ओवरलोड वाहन धडल्ले से गुजरते है। जिला मुख्यालय में रात होते ही बाबूलाल चौराहे में ओवरलोड ट्रकों की कतार नजर आती है। इन ट्रकों की वजह से कई बार जाम भी लग जाता है। प्रशासन यदाकदा अभियान चलाकर कोरम पूरा कर लेता है। एएसपी ने कहा कि अभियन चलाकर ओवरलोडिंग को बंद कराएंगे।
*रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता (बांदा-चित्रकूट) उत्तर प्रदेश*
तिन्दवारी Aso प्रतिमा सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग के साथ चेकिंग में 2 से अधिक ट्रकों की चेकिंग की गई। इनमें साम ओवरलोड मिले जिन्हें सीज किया गया है। ये सभी फतेहपुर की तरफ जा रहे थे। वहीं एक थाने में चेकिंग तो एक दिन हुई पर अन्य इलाकों से ओवरलोड वाहन धडल्ले से गुजरते है। जिला मुख्यालय में रात होते ही बाबूलाल चौराहे में ओवरलोड ट्रकों की कतार नजर आती है। इन ट्रकों की वजह से कई बार जाम भी लग जाता है। प्रशासन यदाकदा अभियान चलाकर कोरम पूरा कर लेता है। एएसपी ने कहा कि अभियन चलाकर ओवरलोडिंग को बंद कराएंगे।
*रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता (बांदा-चित्रकूट) उत्तर प्रदेश*



Post A Comment:
0 comments so far,add yours