*1.* थाना कार्यालय में रखें अभिलेखों के रख-रखाव हेतु कड़े निर्देश दिये । *2.* बन्दी गृह में सरकुलर के अनुसार सुधार करें । *3.* अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें । *4.* आगन्तुक कक्ष व शौचालय निर्माण हेतु निर्देशित किया । *5.* थाना प्रभारी बैंक डियूटी समय से भेजना सुनिश्चित करें । *6.* पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना राजापुर व पहाड़ी में मौजूद जनशिकायतों को सुनकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया । *7.* विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया । *8.* बैरक, भोजनालय तथा थाना प्रांगण की साफ- सफाई हेतु निर्देशित किया । *9.* थाना प्रभारियों को थाना परिसर में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें एवं फरियादियों से किसी भी प्रकार की अभद्रता न करें । *10.* माल मुकदमती के निस्तारण हेतु निर्देशित किया । *रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता (बांदा-चित्रकूट) उत्तर प्रदेश*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours