*अमलोरी परियोजना में खुला कोयले का डिपो,, माफिया फिर हुआ सक्रिय,, परियोजना प्रबंधन एवं प्रशासन की नाक के नीचे होने लगा कोयले का खेल,,,,!*
'गोविंद' सिंगरौली (बैढ़न)
लंबे अरसे से कोयला कारोबारियों को डीओ के नाम पर दिया जाने वाला आदेश एक बार फिर शुरू हो गया है, लिहाजा अवैध क्रय विक्रय एवं परिवहन शुरू हो गया है ।
इस कोयले की कमाई में कई सफेदपोश लोगों पुलिस प्रशासन के नजदीकी लोगों नाम आ रहे हैं,,,?
बताया जाता है कि सुरक्षा के मापदंडों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए खुले इस डिपो का घोषित संचालक जियो नाम का कुख्यात ट्रांसपोर्टर है जो महज 10 वर्ष पहले फटेहाल हुआ करता था,
आज कोल ट्रांसपोर्ट के धंधे से करोड़ों अरबों का मालिक बन बैठा है,
पुलिस के लोग उसे सलामी ठोकते नजर आते हैं,,,?
फिलहाल कोयले के भंडारण एवं परिवहन को लेकर जनमानस में चिंता एवं तरह तरह कि चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।
'गोविंद' सिंगरौली (बैढ़न)
लंबे अरसे से कोयला कारोबारियों को डीओ के नाम पर दिया जाने वाला आदेश एक बार फिर शुरू हो गया है, लिहाजा अवैध क्रय विक्रय एवं परिवहन शुरू हो गया है ।
इस कोयले की कमाई में कई सफेदपोश लोगों पुलिस प्रशासन के नजदीकी लोगों नाम आ रहे हैं,,,?
बताया जाता है कि सुरक्षा के मापदंडों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए खुले इस डिपो का घोषित संचालक जियो नाम का कुख्यात ट्रांसपोर्टर है जो महज 10 वर्ष पहले फटेहाल हुआ करता था,
आज कोल ट्रांसपोर्ट के धंधे से करोड़ों अरबों का मालिक बन बैठा है,
पुलिस के लोग उसे सलामी ठोकते नजर आते हैं,,,?
फिलहाल कोयले के भंडारण एवं परिवहन को लेकर जनमानस में चिंता एवं तरह तरह कि चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours