क्राइम18न्यूज़ से जुड़ने के


✒️ खबर चन्दौली जनपद के नौगढ़ से है जहाँ चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुशार थाना क्षेत्र नौगढ़ तथा चकरघट्टा के उन 61 लोगों के साथ आज  अ0पु0अ0(आप0) व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ़ परिसर स्थित सभागार कक्ष में बैठक की गयी जो कभी किन्हीं कारण व परिस्थितिवश समाज की मुख्य धारा से अलग नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे और आज जेल से बाहर हैं। सभी को सम्मानपूर्वक जीवन जीनें तथा शासन/प्रशासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर अपने स्वयं तथा अपने परिवार सहित बाल/बच्चों के विकास शिक्षा-दीक्षा आदि पर ध्यान देते हुए देश व प्रदेश के प्रगति में योगदान देनें हेतु प्रेरित किया गया, सभी को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की लाभकारी योंजनाओं से अवगत कराने के साथ ही *चन्दौली पुलिस द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना "लघु कौशल विकाश प्रशिक्षण कार्यक्रम (SSDP)"* के बारे में बिस्तार से बताया गया तथा स्वयं व परिवार के सदस्यों को इसका लाभ लेनें हेतु प्रेरित किया गया और कहां गया कि चन्दौली पुलिस आप सबके साथ सदैव कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी है किसी भी प्रकार की समस्या, परेशानी या सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आपको प्रदान की गयी विश्वाश पर्ची पर लिखित पुलिस अधिकारियों के नम्बर पर सम्पर्क कर पूरी जानकारी दें। अपर पुलिस अधीक्षक(आ0) ने कहां कि शिक्षा विकास व प्रगति की धुरि है इसलिए आप सभी अपनें बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें यदि किसी को भी कोई समस्या हो तो तुरन्त बताये। उक्त बैठक में उपस्थित सभी लोगों की बातें भी गम्भीरता पूर्वक सुनी गयी तथा उसके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देश भी दिये गये। उपस्थित अधिकारीगण द्वारा पूर्व में नक्सल गतिविधियों में सम्मिलित रहे लोगों से अलग-अलग बात की गयी जिसमें वर्तमान समय में जनपद चन्दौली में किसी भी प्रकार के नक्सल से सम्बन्धित गतिविधियों के शून्य होने की अभिसूचना प्राप्त हुयी।रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours