प्रसन्नदीप सिँह लखीमपुर खीरी। 

10 अप्रैल की रात 12:00 बजे से 11 अप्रैल रात12 बजे तक उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रस्तावित चक्का जाम को लेकर रोडवेज कर्मचारियों की सरगर्मियां तेज हो गई है। हरदोई रीजन की आज गोला डिपो में आज सबसे पहली बैठक  इस संदर्भ में संपन्न हुई। जिसमें कि क्षेत्रीय अध्यक्ष ए के सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की और मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय मंत्री ए के खरे भी मौजूद रहें। इस मौके पर बोलते हुए वक्ताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की कि वह अपनी 16 सूत्री मांगों को वापिस ले लेंगे बशर्ते कि इसको राजकीय रोडवेज घोषित कर दिया जाए। सातवें वेतन आयोग, एसीटी और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर किए जा रहे चक्काजाम को सफल बनाने के लिए अब क्षेत्रीय संगठनों पर यह जिम्मेदारी डाली गई है कि वह अपने क्षेत्र के डिपो पर बैठक कर सभी कर्मचारियों को अपने आंदोलन की जानकारी दें और इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए जी जान एक कर दें। गोला डिपो के अध्यक्ष मुख्तार अली और मंत्री अमित खरे ने इस मौके पर आए हुए क्षेत्रीय नेताओं का स्वागत करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रस्तावित चक्का जाम को गोला डिपो के सभी कर्मचारी मिलकर पूर्ण रुप से सफल बनाएंगे। इस दौरान चक्का जाम के साथ-साथ टूल डाउन व पेन डाउन स्ट्राइक भी रहेगी। गौरतलब है कि हरदोई क्षेत्र में सीतापुर लखीमपुर गोला हरदोई शाहजहांपुर व कन्नौज डिपो शामिल है। इस रीजन की पहली बैठक आज गोला डिपो में संपन्न हुई जिसमें कि कर्मचारियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी सक्रियता दिखाई।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours