खबर चन्दौली जनपद के कमालपुर से धीना की तरफ जाने वाले धीना - अमडा़ कमालपुर  चंदौली मार्ग पर डिग्घी गांव से है जहाँ धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर बाया धीना-


 अमडा़ मार्ग पर डिग्घी गांव के सामने आज शाम  अटौली गांव निवासी अमरजीत बिंद  ड्राइवर पिकअप वाहन यूपी 67 टी 6719 पर गल्ला  चावल लादकर रामगढ़ बिहार जा रहा था उसकी वाहन धीना के आगे डिग्घी गांव के सामने से गुजर रही थी चालक का वाहन तेज गति होने से अनियंत्रित होकर बगल के गड्ढे में गिर गया जिसमें चालाक दब गया ।वहीं उसका खलासी प्रकाश बिन्द उसमें बच गया वह वाहन से बाहर निकलकर शोर करने लगा आवाज सुनकर पास पड़ोस के खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन में दबे चालक को बाहर निकाला वहीं पुलिस को सूचना दी धीना पुलिस  थानाध्यक्ष व 100 भी समय से मौके पर पहुंचकर मृतक चालक अमरजीत बिंद के शव को कब्जे में लेकर धीना थाने ले आए ।आवश्यक कार्रवाई करके मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।बता दें कि मृतक अमरजीत अपने पिता श्री राम का दूसरा पुत्र था अमरजीत छह भाई हैं घटना की सूचना पाकर अमरजीत के गांव अटौली में मातम छा गया वहीं उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया ग्रामीणों का कहना है अमरजीत वाहन चला कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था उसकी मौत से उसके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया उसके बच्चे अनाथ हो गए साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण धीना थाना पर पहुँचकर उसके परिजनों को ढाढस  दे रहे थे।रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours