उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत भटरी गांव में कोटेदार की दबंगई के चलते ग्रामीणों को नहीं मिलता खद्दान
ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया सही माप तौल से राशन न वितरण करने व अभद्रता करने का आरोप, शिकायत राजापुर एस.डी.एम.सुभाष यादव एवं तहसील दिवस राजापूर मे DM विशाख जी के यहां भी शिकायत प्रार्थना पत्र दिए थे वही ग्रामीणों ने बताया की शिकायत करने के बाद कुछ दिनों पूर्व जांच करने आए इस्पेक्टर खाद्य निरीक्षक अनुज द्विवेदी व शत्रुघन नामक आदि अधिकारियों ने आकर खानापूर्ति जांच करके नाश्ता पानी व मोटी रकम लेकर देकर मामला को शांत करा दिया भटरी गांव के ग्रामीणों ने कहा यहां 5 माह से कोटेदार राजीव द्विवेदी के दबंगई के चलते 2 महीने से नहीं मिला राशन शिकायतकर्ता श्रवण कुमारी रीता देवी ममता देवी विद्या देवी शोभा देवी अनुराधा चुनकी कुसमा देवी सुशीला देवी विद्या देवी शिव प्रकाश शिव सागर राम तीरथ राम भरोसा वेदप्रकाश ब्रजेश कुमार नन्हूराम श्याम लाल कमलेश कमल कुमार आदि ग्रामीण !
चित्रकूट से दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
Crime18न्यूज़ से जुड़ने के लिये संपर्क करे 9682920006,9682782121
ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया सही माप तौल से राशन न वितरण करने व अभद्रता करने का आरोप, शिकायत राजापुर एस.डी.एम.सुभाष यादव एवं तहसील दिवस राजापूर मे DM विशाख जी के यहां भी शिकायत प्रार्थना पत्र दिए थे वही ग्रामीणों ने बताया की शिकायत करने के बाद कुछ दिनों पूर्व जांच करने आए इस्पेक्टर खाद्य निरीक्षक अनुज द्विवेदी व शत्रुघन नामक आदि अधिकारियों ने आकर खानापूर्ति जांच करके नाश्ता पानी व मोटी रकम लेकर देकर मामला को शांत करा दिया भटरी गांव के ग्रामीणों ने कहा यहां 5 माह से कोटेदार राजीव द्विवेदी के दबंगई के चलते 2 महीने से नहीं मिला राशन शिकायतकर्ता श्रवण कुमारी रीता देवी ममता देवी विद्या देवी शोभा देवी अनुराधा चुनकी कुसमा देवी सुशीला देवी विद्या देवी शिव प्रकाश शिव सागर राम तीरथ राम भरोसा वेदप्रकाश ब्रजेश कुमार नन्हूराम श्याम लाल कमलेश कमल कुमार आदि ग्रामीण !
चित्रकूट से दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
Crime18न्यूज़ से जुड़ने के लिये संपर्क करे 9682920006,9682782121



Post A Comment:
0 comments so far,add yours