कन्नौज इन्दरगढ़ नादेमऊ 



इन्दरगढ़ के गाँव टिहुला के पास रोड किनारे पतहल मे अचानक लगी आग से लोगों मे चीख पुकार मच गई आग देख ग्रामीण सकते मे आ गये और आग पर कावू न पाते देख फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुँची टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह काबू पा तो लिया लेकिन इस दौरान आग फैल कर गाँव के जसवन्त पुत्र कुअर सिह के गेहू के खेत मे फैल कर काफी गेहू भी जल गये सूचना पर इन्दरगढ़ के वरिष्ठ उनिरीच्क यस आई अहिमर्दन सिंह ने मौके पर पहुच कर लोगो से जानकारी की और उन्हे अश्वासन दिया कि किसी प्रकार की दिक्कत हो तो थाने पर सूचना दे हर कीमत पर सहयता की जायेगी फिलहाल ग्रामीणो के दिलो की धड़कने सातवेंआसमान को छू रही थी आग वुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली








Crime18news से जुड़ने के लिये संपर्क करे 9682920005,9682782121
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours