क्राइम 18न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्टर सहयोगी संवादाता कन्नौज से 

सही कहते है कि प्यार अंधा होता है एक बार जिसे हो जाये उसे कुछ नजर नही आता है आज कल के युवा तो प्यार में हर दीवार को तोड़ना मुनासिफ समझते है जी हां ऐसा ही एक बकया जनपद

कन्नौज के तिर्वा तहसील क्षेत्र के रिहुआ गांव में हुआ यहां एक दूसरे के प्यार में पागल एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया दोनों एक ही गांव के थे  मृतक युवक की उम्र 18 वर्ष  और युवती की उम्र 17 वर्ष बतायी जा रही है दोनों ने एक ही रस्सी के सहारे से बबूल के पेड़ में लटक कर जान दे दी परिजनों ने पुलिस की मौजुदगी के बगैर शव को ऊपर से उतार लिया  मौके पर पुलिस अधीक्षक राठौर किरीट कुमार तिर्वा सीओ मोनिका यादव सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा
परिजनों में मचा कोहराम लोगो के मुताविक दोनों के परिबार पानीपत रहकर बिजनेस करते थे वही पर दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई  मृतका की शादी 17 अप्रैल को होनी थी जो दोनों के लिए सर दर्द बनी हुई थी इसी बजह से दोनों ने मौत को गले लगा लिया




   Crime18newsसे जुड़ने के लिये संपर्क करे                         9682920005,9682782121
ब्यूरो रिपोर्टर ,हेडमण्डल,तहसील, ब्लाक 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours